Header Ads

Rajasthan GK – 10 Important Questions



1. खनिज उत्पादन में सबसे आगे कौन-सा जिला है?

उदयपुर

2. सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी जिला कौन-सा है?

जोधपुर

3. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कौन सा है?

खनन और खनिज उद्योग

4. राजस्थान का तेल शोधन संयंत्र कहाँ स्थित है?

पचपदरा (बाड़मेर)

5. राजस्थान में प्रथम चीनी उद्योग कहाँ स्थापित हुआ?

भोपाल सागर

6. राजस्थान की 'मरुगंगा' किसे कहा जाता है?

इंदिरा गांधी नहर

7. मयूरध्वज किस दुर्ग को कहा जाता है?

मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)

8. हुरड़ा सम्मेलन का नेतृत्व किसने किया था?

मेवाड़ नरेश जगत सिंह

9. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे?

टीकाराम पालीवाल

10. 'बावड़ियों का सिरमौर' किसे कहा जाता है?

रानी जी की बावड़ी





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.